पाकिस्तान चुनाव आयोग ने नहीं दिया इमरान की दो सीटों पर जीत का नोटिफिकेशन, टल सकता है शपथ ग्रहण
पेशावर. इमरान खान ने पाकिस्तान में भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर आम चुनाव जीता था। अब प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले वह करप्शन के एक मामले में भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसी के सामने पेश होंगे। उन पर सरकारी हेलीकॉप्टर के निजी इस्तेमाल का आरोप है, जिससे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खजाने को 21.7 लाख रुपए का नुकसान हुआ। इस मामले में नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो (नैब) ने इमरान को दो बार समन भेजा था। चुनाव प्रचार के चलते वह पेश नहीं हो पाए थे। उनके वकील ने अपील की थी कि केस की तारीख आम चुनाव के बाद 7 अगस्त कर दी जाए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story