पाकिस्तान चुनाव: हाफिज सईद को मात; उसके किसी भी प्रत्याशी को नहीं मिली जीत
पाकिस्तान में आम चुनाव की तस्वीर अब साफ हो रही है। इस चुनाव में हाफिज सईद जैसे आतंकी सरगना समर्थित करीब 265 प्रत्याशी मैदान में थे। अब तक सामने आए रुझानों में उसके किसी समर्थक को जीत तो दूर बढ़त भी मिलती नहीं दिख रही है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। हाफिज सईद ने मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) के जरिए उम्मीदवार उतारने की कोशिश की थी। जब वहां के चुनाव आयोग ने इसे मान्यता नहीं दी तो अलग-अलग कट्टरपंथी पार्टियों के बैनर तले इन प्रत्याशियों को चुनाव में उतारा गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story