पाकिस्तान में पहली बार एक हिंदू महिला बनी जज, पिता हैं डॉक्टर तो भाई-बहन है सॉफ्टवेयर इंजीनियर और अकाउंटेंट
इस्लामाबाद. सुमन कुमारी पाकिस्तान में सिविल जज नियुक्त होने वाली पहली हिन्दू महिला बन गई हैं। सुमन कम्बर शाहदकोट की रहने वाली हैं और अपने ही शहर में जज के तौर पर सेवाएं देंगी। द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने हैदराबाद से एलएलबी की डिग्री ली है और लॉ में ही मास्टर्स की डिग्री कराची की सैयद जुल्फिकार अली भुट्टो साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है।
गरीबों की करना चाहती हैंमदद
– सुमन के पिता पवन कुमार बोदान ने बताया कि वो अपने जिले के गरीबों को मुफ्त कानूनी मदद देना चाहती है। उसने एक चैलेंजिंग प्रोफेशन चुना है लेकिन उन्हें यकीन है कि वो कड़ी मेहनत और ईमानदारी से अपना मुकाम हासिल करेगी। सुमन के पिता खुद एक आई स्पेशलिस्ट हैं। उनका भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उनकी बहन चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।
राणा भगवानदास पहले हिंदू जज
पाकिस्तान में पहले हिंदू न्यायधीश राणा भगवानदास थे। ये 2005 से 2007 के बीच काफी कम समय के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश नियुक्त किए गए थे। बता दें, पाकिस्तान की कुल आबादी में 2 फीसदी हिंदू हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story