Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
पाकिस्तान सीरिया से तीन गुना ज्यादा खतरनाक, लश्कर-ए-तैयबा से दुनिया को सबसे ज्यादा खतरा - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

पाकिस्तान सीरिया से तीन गुना ज्यादा खतरनाक, लश्कर-ए-तैयबा से दुनिया को सबसे ज्यादा खतरा



लंदन. पाकिस्तान मानवता के लिए सीरिया से ज्यादा खतरनाक है। यह आतंक को जन्म देने वाला, वैश्विक आतंकवाद का सबसे बड़ा हिमायती बना हुआ है। दुनिया में आतंकवाद फैलाने के लिए यह सीरिया से तीन गुना ज्यादा जिम्मेदार है। पाकिस्तानी आतंकी संगठनलश्कर-ए-तैयबा से अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को सबसे ज्यादा खतरा है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्ट्रैटेजिक फोरसाइट ग्रुप (एसएफजी) के साझा अध्ययन पर हाल ही में जारी रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। यह रिपोर्ट ‘ह्यूमनिटी एट रिस्क- ग्लोबल टेरर थ्रेट इंडिकेट’ शीर्षक से तैयार की गई है।

  1. रिपोर्ट में कहा गया है कि लश्कर-ए-तैयबा ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे ज्यादा खतरा पैदा किया है। इस रिपोर्ट में पाकिस्तान को आतंकवादियों के सबसे ज्यादा ठिकानों और उनके लिए सुरक्षित पानाहगाह वाले देशों की सूची में रखा गया है।

  2. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘अगर हम तथ्यों और आंकड़ों के आधार पर सबसे खतरनाक आतंकवादी समूहों को देखें तो पता चलता है कि पाकिस्तान उनमें से ज्यादातर का या तो मेजबान है या मददगार। अफगानिस्तान में मौजूद आतंकी गुटों की बड़ी तादाद भी पाकिस्तान के समर्थन से संचालित होती है।’’

  3. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ‘‘हर तरह के प्रतिस्पर्धी उग्रवाद का पनपना, सामूहिक विनाश के हथियारों का गलत इस्तेमाल और आर्थिक समस्याएं इंसान की तरक्की को कमजोर कर सकती हैं। इनमें आतंकवाद और उससे जुडी बातें इंसान के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।’’

  4. अध्ययन करने वाले समूज एसएफजी ने 80 पेज कीयह रिपोर्ट तैयार की है। इसमें 20वीं शताब्दी के पहले छह दशकों में दुनिया में आतंक फैलाने वाले करीब 200 समूहों का विश्लेषण किया गया।

  5. अध्ययन में कहा गया कि आईएसआईएस और अल-कायदा दुनिया में आतंक के सबसे बड़े संगठन बनकर उभरे हैं। अल-कायदा का जन्म पाकिस्तान में हुआ, लेकिन इसने अफगानिस्तान को सबसे ज्यादा प्रभावित किया।

  6. रिपोर्ट में कहा गया है कि ओसामा-बिन-लादेन एबटाबाद में पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान के पास एक बड़े परिसर सुरक्षित पनाह लिए बैठा था। यह परिसर रिटायर्ड फौजियों के आसपास मौजूद घरों की तुलना में काफी बड़ा था। रिपोर्ट के मुताबिक सैन्य परिसर में आतंकी परिवार की मौजूदगी बताती है कि पाकिस्तान आतंक का सबसे बड़ा पोषक है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान ज्यादातर आतंकी संगठनों का या तो मेजबान या मददगार। -सिम्बॉलिक इमेज


      सिम्बॉलिक इमेज


      सिम्बॉलिक इमेज

      Source: bhaskar international story