Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
पाक एयरलाइन में महिला ने टॉयलट समझकर इमरजेंसी गेट खोला, 7 घंटे देरी से रवाना हुआ विमान - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

पाक एयरलाइन में महिला ने टॉयलट समझकर इमरजेंसी गेट खोला, 7 घंटे देरी से रवाना हुआ विमान



मैनचेस्टर. ब्रिटेन के मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर शनिवार कोएक महिला नेपाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के विमान में इमरजेंसी गेट खोल दिया। महिला इमरजेंसी गेट कोटॉयलेट समझ बैठी थी। इस घटना की वजह से विमान 7 घंटे देरी से रवाना हुआ।

पीआईए ने कहा- विमान को मैनचेस्टर से इस्लामाबाद के लिए उड़ान भरनी थी। घटना तब हुई जब फ्लाइट पीके 702 रनवे पर थी। एक महिला ने गलती से टॉयलट समझकर इमरजेंसी गेट का बटन दबा दिया।

विमान में 40 यात्री सवार थे
एयरलाइन ने बताया कि इस फ्लाइट में 40 यात्री सवार थे। घटना की वजह से उड़ान में 7 घंटे की देरी हुई। मानक व्यवस्था के तहत यात्रियों को उनके सामान समेत नीचे उतारा गया। इस दौरान सभी यात्रियों को रहने और खाने की व्यवस्था मुहैया कराई गई। इसके बाद उन्हें दूसरी फ्लाइट से इस्लामाबाद के लिए रवाना किया गया।

घाटे में चल रही है पीआईए
पिछले कई सालों से पीआईए घाटे में चल रही है। हालांकि, पाकिस्तान सरकार इसको व्यवस्थित करने और घाटे से उबारने के लिए प्रयास कर रही है। एयरलाइन के चीफ एग्जिक्यूटिव एयर मार्शल अर्शद मलिक ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


PIA woman flight passenger opens emergency exit door thinking it’s toilet

Source: bhaskar international story