पानी खत्म होने वाला दुनिया का दूसरा शहर बन सकता है बेंगलुरु, देश के 16 Cr लोगों को नहीं मिल रहा पेयजल
आज वर्ल्ड वॉटर डे है। रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले कुछ ही दिनों में केपटाउन में पानी खात्में की कगार पर पहुंचने वाला है। इसे ‘जीरो डे’ नाम दिया गया है। हालांकि, ये खतरा
सिर्फ केपटाउन पर ही नहीं है। यूएन की एक हालिया में बताया गया है कि आने वाले समय में ब्राजील के साओ पाउलो और भारत के बेंगलुरु में पानी की किल्लत का खतरा सबसे
ज्यादा होगा। जहां केपटाउन और साओ पाउलो में ये खतरा सूखे की वजह से पैदा होगा, वहीं बेंगलुरु में ये परेशानी खुद इंसानों की खड़ी की गई है। पानी से जुड़े मुद्दों पर काम करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था वॉटरएड की रिपोर्ट बताती है कि किस तरह दुनिया के लाखों लोग रोज पानी की कमी से लड़ रहे हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story