Uncategorized

पिकनिक पर महिला ने खींचा बेटे का फोटो, घर आकर फोटो देखते ही उड़ी महिला की नींद

इंग्लैंड के करीब नॉर्थम्बरलैंड में एक महिला पिछले कई दिनों से सो नहीं पा रही है और उसकी नींद उड़ने की वजह भी बड़ी खास है। दरअसल इस महिला ने एक लिए हुए फोटो में एक अनचाही डरावनी शक्ल देख ली है और तब से ही वो काफी डरी हुई है। उसे समझ नहीं आ रहा है कि ये सब हुआ कैसे है। फोटो में जो चेहरा दिख रहा है वो किसी बच्चे का है जो काफी डरावना है और लोग उसे भूत भी बता रहे हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story