पूल में साढ़े 3 मिनट बिना ऑक्सीजन के डांस कर कपल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
रोम. इटली के पडोवा में एक कपल नेपूल में साढ़े तीन मिनट बिना ऑक्सीजन के डांस कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। मरीना कजानकोवा और दिमित्री मालासेंको ने यह परफॉर्मेंस 3 मिनट 28 सेकंड में पूरी की। एक सांस में किए गए डांस को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।
इस परफॉर्मेंस के दौरान कपल ने तलवार और रस्सियों की मदद से स्टंट भी किए। कपल ने दुनिया के सबसे गहरे पूलों में शामिल वाई 40 पूल में यह परफॉर्मेंस दी। मरीना ने बताया कि पानी के नीचे रस्सी पर संतुलन बनाए रखना आसान नहीं था। फिर भी हम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे।
मरीना ने कहा कि यह पल मेरे लिए बेहद भावनात्मक था, क्योंकि चारों तरफ लोग देख रहे थे। सब हमारी मेहनत की तारीफ कर रहे थे और तालियां बजा रहे थे। इस परफॉर्मेंस के लिए हमने पानी में हार्ट बीट कम करने और उस दौरान शांत रहने के लिए मानसिक रूप से काफी तैयारी की थी।
हमदोनों ने कुछ अलग करने के लिए डांस फ्लोर की जगह रस्सी पर डांस करने का फैसला किया। पानी के अंदर रस्सी पर बैलेंस बनाना आसान नहीं था। इसके लिए हमें काफी प्रयास करना पड़ा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story