Uncategorized

प्रेग्नेंट दिख रही थी बच्ची, मां-बाप की जांच पर सामने आई खौफनाक सच्चाई

मैडी के जन्म से पहले ये कपल अपने बेटे को खो चुका था। इनका बेटा नैथेनियल पैदा होने के अगले दिन ही मर गया था। दरअसल, उसे Polycystic Kidney Disease था, जिसमें किडनी में पत्थर जैसे सिस्ट हो जाते हैं। इस वजह से किडनी काम करना बंद कर देती है। मैडी को भी यही बीमारी थी। जांच के बाद पता चला कि ये बीमारी पॉल और केरेन द्वारा ही उनके बच्चों में आया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story