फिलाडेल्फिया में छोटा विमान घर से टकराया, भारतीय मूल के डॉ. दंपती और उनकी बेटी की मौत
न्यूयॉर्क. अमेरिका के फिलाडेल्फिया के पेंसिलवेनिया में गुरुवार को एक छोटा विमान घर से टकरा गया। हादसे में विमान सवार भारतीय मूल के डॉ. दंपती और उनकी 19 साल की बेटी की मौत हो गई। विमान डॉ. जसवीर खुराना (60) चला रहे थे। उनकी पत्नी डॉ. दिव्या सुब्रमणियन खुराना ने 1989 में एम्स से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी।
फिलाडेल्फिया पुलिस के अनुसार, शहर से करीब 32 किमी दूर पेंसिलवेनिया में गुरुवार कोविमान हादसा हुआ। पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि एक युवक ने फोन कर विमान के घर से टकराने की जानकारी दी थी।
वहीं,अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया के गार्डन रोव इलाके में एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर4 लोगों की हत्या कर दी। इस हमले में दो लोग घायल हो गए।गार्डन ग्रोव पुलिस विभाग (जीजीपीडी) के अनुसार हमलावर को पकड़ लिया गया है। हमलावर चाकू और बंदूक लेकर एक स्टोर में घुसा था। वहीं, फिलाडेल्फिया में एक घर से छोटे विमान के टकराने से गुरुवार को तीन लोगों की मौत हो गई।
कई हत्याओं और चोरी कीवारदातों में शामिल रह चुका है आरोपी- पुलिस
जीजीपीडी ने ट्वीट किया, “जांच में पता चला है कि आरोपी इससे पहले कई हत्याओं और चोरी कीवारदातों में शामिल रह चुका है। आरोपीहिरासत में है।उसने पहले दो युवकों को मारा, उसके बाद वह गाड़ी लेकर फरार हो गया। वहां से पेट्रोल पंप और बीमा कंपनी में जाकर उसने दो लोगों को घायल कर दिया। इसके बाद वह रेस्टोरेंट गया, जहां उसने एक व्यक्ति कीहत्या कर दी।”
पुलिस ने कहा कि इसके अलावा आरोपी ने एक सुरक्षाकर्मी पर हमला कर दिया, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हमलावर का मकसद चोरी करना था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story