Uncategorized

फेसबुक की सीओओ ने बड़े निवेशक के बारे में खुफिया रिसर्च करवाई



सैन फ्रांसिस्को. फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने अपने कर्मचारियों से कहा था कि वो निवेशक और समाजसेवी जॉर्ज सोरोस के बारे में जानकारी जुटाएं। न्यूयॉर्क टाइम्स रिपोर्ट के मुताबिक सैंडबर्ग ने इस साल जनवरी में अपने कम्युनिकेशंस स्टाफ से सोरोस के फाइनेंशियल इंटरेस्ट पर रिसर्च करवाई। उस वक्त फेसबुक रूस के बारे में गलत जानकारी के आरोपों से जूझ रही थी।

  1. इस साल जनवरी में दावोस में हुए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में सोरोस ने फेसबुक और गूगल की निंदा की थी। इसके बाद फेसबुक की सीओओ ने ने यह पता लगाने के लिए कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि कंपनी की बुराई करने से शेयर में गिरावट आए और सोरोस इसका फायदा उठाएं।

  2. पिछले महीने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया था कि फेसबुक ने प्रतिद्वंदी कंपनियों के खिलाफ आर्टिकल लिखने के लिए पीआर फर्म डिफायनर्स को हायर किया था।

  3. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि एफबी ने डिफायनर्स के जरिए यह बात फैलाई कि एंटी फेसबुक मूवमेंट बढ़ने के पीछे निवेशक और सामाजिक कार्यकर्ता जॉर्ज सोरोस का हाथ था।

  4. फेसबुक के सीईओ जकरबर्ग ने इस पर सफाई देते हुए कहा था उन्हें पता ही नहीं था कि उनकी कंपनी डिफायनर्स के साथ काम कर रही थी। जकरबर्ग ने डिफायनर्स से नाता तोड़ने का भी ऐलान किया था। पिछले हफ्ते फेसबुक के पूर्व कम्युनिकेशंस हेड (पब्लिक पॉलिसी) एलियट स्क्रेज ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि डिफायनर्स को उन्होंने हायर किया था।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      फेसबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग।

      Source: bhaskar international story