Uncategorized

फेसबुक क्रिप्टोकरंसी आधारित पेमेंट सिस्टम बनाने की योजना बना रहा



सैन फ्रांसिस्को. फेसबुक क्रिप्टोकरंसी आधारित पेमेंट सिस्टम तैयार की योजना बना रहा है। इसे दुनियाभर के करोड़ों यूजर के लिए शुरू किया जा सकता है।वॉल स्ट्रीट जर्नल कीरिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इस सिस्टम के द्वारा बिटकॉइन जैसे ही डिजिटल कॉइन का उपयोग किया जा सकेगा। लेकिन, इससे अलग फेसबुक का लक्ष्य यह रहेगा कि कॉइन की वैल्यू स्थिर रखी जा सके।

क्रेडिट कार्ड का चलन कम हो सकता है

फेसबुक क्रिप्टोकरंसी सिस्टमलॉन्च करने के लिए दुनियाभर में फाइनेंशियल फर्मों की मदद ले रहा हैऔर ऑनलाइन मर्चेंट्स की भर्ती कर रहा है।फेसबुक का सिस्टम आने से क्रेडिट कार्ड का चलन धीरे-धीरे कम हो सकता है।

फेसबुक की उन यूजर्सको रिवॉर्ड देने की योजना हो सकती है, जो विज्ञापनों और अन्य फीचर्स से जुड़ते हैं। फेसबुक का कहना है कि क्रिप्टोकरंसी टेक्नोलॉजी के लिए वह कई सारे ऐप की छानबीन कर रहाहै।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


प्रतिकात्मक फोटो।

Source: bhaskar international story