फोटोग्राफर की नजर से ऐसा था इराक वॉर, कैद कीं थीं दर्द दिखाती PHOTOS
2003 में अमेरिका के हमले के बाद से ही इराक में कभी भी शांति के हालात नहीं बन पाए। अमेरिका की अगुवाई में मित्र राष्ट्रों ने इराक के पास परमाणु और जैविक हथियार रखने के आरोप में 20 मार्च को हमला किया था। पर जिस वजह से चलते ये जंग हुई, वहीं गलत साबित हो गई। इटली के मशहूर फोटोग्राफर फ्रैंको पगेटी ने वॉर के दौरान करीब 6 साल बगदाद में ही बिताए थे। इस दौरान उन्होंने पूरे इराक से कुछ ऐसी तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कीं, जिससे युद्ध का कई नए पहलू भी दुनिया के सामने आया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story