फ्रांस के विश्वकप जीतने पर खिलाड़ियों और कोच के सम्मान में पेरिस के 6 स्टेशनों के नाम बदले गए
पेरिस के छह मेट्रो स्टेशनों के नाम फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों के सम्मान में बदले गए हैं। स्टेशन विक्टर हुजो का नाम टीम के कप्तान और गोलकीपर के नाम पर ‘विक्टर हुजो लोरिस’ रखा गया है। बर्सी मेट्रो स्टेशन का नाम ‘बर्सी लेस ब्लूज’ रखा गया है। एवरोन स्टेशन का नाम ‘नाउस एवरोन गागने’ रखा गया है। यह एक फ्रेंच नाटक है जिसके मायने हैं ‘हम जीत गए’। इनके अलावा चार्ल्स डे गाउले एतोइले का नाम ‘आन अ टू एतोइले’ रखा गया है। इसका मतलब है- हमारे पास दो सितारे हैं। यहां दो सितारे के मायने 1998 और 2018 की जीत से है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story