फ्रांस में गहने चुराने वाला गिरोह 15 साल बाद सर्बिया में पकड़ाया, 16 साल में की थी 2687 करोड़ की लूट
15 साल पहले फ्रांस की एक ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को सर्बिया से गिरफ्तार किया गया है। इंटरपोल के मुताबिक, इस गिरोह ने 1999 से 2015 के बीच 16 साल के दौरान हथियारबंद 380 चोरियों को अंजाम दिया। ये लोग हाईप्रोफाइल ज्वेलरी स्टोर में डकैतियां डालते थे। माना जा रहा है कि गिरोह ने 391 मिलियन डॉलर (करीब 2687 करोड़ रु.) की चोरियां कीं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story