Uncategorized

फ्रेंच भाषा में महिलाओं के लिए पदों के नाम स्त्रीलिंग में बदले जाएंगे, प्राथमिकता देने के लिए पहल



  • फ्रेंच भाषा के संरक्षण के लिए बनी एक काउंसिल ने तय किया है कि अब कुछ शब्दों में बदलाव की जरूरत है। महिला टीचर को प्रोफेसियोर बुलाया जाएगा।
  • कोर्ट में महिला जज को ला जज और महिला मंत्री को ला मिनिस्टर कहा जाता है। लेकिन इस बदलाव के बाद उन्हें आधिकारिक तौर पर यही पदनाम जारी किए जाएंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Feminine job titles to be implemented in France

Source: bhaskar international story