Uncategorized

फ्लोरिडा स्कूल फायरिंग: भारतीय मूल की टीचर की सूझ-बूझ से बची थी कई बच्चों की जान

फ्लोरिडा के हाईस्कूल पर बुधवार को हमले में 17 बच्चों की जान चली गई थी। हमले की तस्वीर और भी भयानक हो सकती थी अगर भारतीय मूल की शांति विश्वनाथन गजब की सूझ-बूझ ना दिखातीं। शांति उस स्कूल में मैथ्स की टीचर हैं। जब स्कूल पर एक पूर्व स्टूडेंट ने हमला किया तो टीचर शांति ने क्लास के परदे खींच दिए थे और खिड़की को ढंक दिया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story