बंद घर से आ रही थी बच्चे के रोने की आवाज, दरवाजा तोड़ा तो हुआ ये खुलासा
इंटरनेशनल डेस्क. न्यूयॉर्क की ब्रुकलिन सिटी में एक प्रेग्नेंट महिला की हत्या कर दी गई। महिला की मौत का तब पता चला, जब बुधवार सुबह पड़ोसियों ने उसकी दो साल की बेटी की रोने की आवाज सुनी और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पड़ोसियों ने ही पुलिस को बताया 22 साल की टोनी वेल्स 8 महीने की प्रेग्नेंट थी। गला दबाने के बाद सीढ़ियों से धक्का दे दिया गया था वेल्स को… – वेल्स की जब डेड बॉडी के मेडिकल चेकअप कराया गया, तब उसके मर्डर की बात सामने आई। – गला दबाने के बाद वेल्स को सीढ़ियों से धक्का दे दिया गया था। जहां उसकी बॉडी गिरी, वहीं पर दो साल की बच्ची थी। – पड़ोसियों ने वेल्स की दो साल की बेटी के रोने की आवाज सुनी। पहले पड़ोसियों ने इसे आम बात ही समझा। – लेकिन, बेटी की रोने के सिलसिला काफी देर तक चलता रहा, इससे पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने वेल्स के घर की डोरवेल बजाई। – काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब घर में दाखिल हुई तो उन्हें वेल्स की डेडबॉडी मिली। – वहीं, वेल्स की डेडबॉडी के पास ही उसकी दो साल की बेटी रोती हुई मिली,…
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story