बांध बनाने के लिए 610 साल पुरानी और 4600 टन वजनी मस्जिद की शिफ्टिंग, 300 पहिए वाले रोबोटिक ट्रांसपोर्टर की ली गई मदद
इस्तांबुल.तुर्की में चौथे सबसे बड़े इलीसु बांध के निर्माण के लिए करीब 610 साल पुरानी एयूबी मस्जिद को दूसरी जगह रोबोटिक व्हील्स की मदद से सुरक्षित शिफ्ट कर दिया गया है। तुर्की के अखबार हुर्रियत डेली के अनुसार, यह मस्जिद हसनकैफ शहर में है जहां बाइज़ान्टाइन किला और ईसाईयों व मुस्लिमों के प्रार्थना स्थल के अवशेषों वाली करीब 6000 गुफाएं हैं।
हसनकैफ शहर के मेयर अब्दुलवहाप हुसैन के मुताबिक, बाढ़ के पानी से ऐतिहासिक इमारतें खराब न हों, इसलिए उसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। बता दें बांध बनाए जाने के कारण ये ऐतिहासिक शहर डूबने वाला है। 1981 में इसे संरक्षित शहरों की सूची में रखा गया था।वीडियो में देखिए कैसे हुई शिफ्टिंग-
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story