Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
बिना ड्राइवर के 92 किलोमीटर चली गई ट्रेन, फिर पलटी - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

बिना ड्राइवर के 92 किलोमीटर चली गई ट्रेन, फिर पलटी



इंटरनेशनल/ कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के पिलबारा प्रांत में मंगलवार को एक ड्राइवरलेस मालगाड़ी पलट गई। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन बिना चालक सिर्फ 92 किलोमीटर ही चल पाई। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस ऑटोमैटिक ट्रेन का ड्राइवर सोमवार रात बाहर गया था। ट्रेन के चलने से पहले वह लौट नहीं पाया।

पोर्ट हेडलैंड से 119 किमी पहले पलटी ट्रेन
ऑस्ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रेन में कोई भी व्यक्ति नहीं था। ट्रेन पोर्ट हेडलैंड से 119 किलोमीटर पहले पलट गई। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में 268 कोच लगे थे। पलटने से पहले ट्रेन की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई थी।

– विशेषज्ञों के मुताबिक, इस हादसे के कारण तीन दिन तक रेलवे ट्रैक बाधित रहेगा, जिससे ऑस्ट्रेलिया की खदान कंपनी बीएचपी को लाखों डॉलर का नुकसान होने की आशंका है।

– ऑस्ट्रेलिया में सितंबर 2018 में भी इसी तरह की घटना हुई थी। उस वक्त तस्मानिया की ऑटोमैटिक मालगाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इन हादसों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया में तेजी से ड्राइवरलेस वाहनों का निर्माण हो रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Driverless Australian train derails after 92 km

Source: bhaskar international story