Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
बैंकर ने नौकरी का आखिरी दिन यादगार बनाने के लिए स्पाइडरमैन की पोशाक पहनी, तस्वीरें वायरल - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

बैंकर ने नौकरी का आखिरी दिन यादगार बनाने के लिए स्पाइडरमैन की पोशाक पहनी, तस्वीरें वायरल



साओ पाउलो. ब्राजील का एक बैंकरनौकरी के आखिरी दिन जब काम पर आया तो उसने स्पाइडरमैन की पोशाक पहनी हुई थी। अनोखी पोशाक पहने सहकर्मी को देखकर बैंक के स्टाफ ने जमकर ठहाके लगाए। बैंकर की तस्वीरें वायरल हो गईं। इमेज शेयरिंग प्लेटफॉर्मइमगर पर 1.2 लाख लोगों ने उसकी तस्वीरें देखीं, जबकि वीडियो को 2.4 लाख व्यूज मिले।

  1. वायरल तस्वीरों में स्पाइडरमैन की पोशाक में बैंकरकभी कुर्सी पर बैठकर कंप्यूटर पर काम करता दिख रहा है तो कभी सहकर्मियों को सलाह दे रहा है। थकान होने पर वह दफ्तर में ही लेटकर आराम करता दिख रहा है।

  2. तस्वीरें देखकर लग रहा है कि बैंकर ने न केवल अपने आखिरी दिन को यादगार बनाया बल्कि उसने खुद के साथ सहकर्मियों का भी मनोरंजन किया।

  3. इमेज शेयरिंग प्लेटफॉर्मइमगर इस्तेमाल करने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि जो नौकरी आप कर रहे हैं, उसके हिसाब से नहीं बल्कि जो नौकरी आप करने जा रहे हैं, उसके हिसाब से ड्रेस पहनो।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Banker dresses up as Spider-Man on the last day of work, goes viral

      Source: bhaskar international story