ब्रुनेई के सुल्तान ने 26 साल पहले मिली ऑक्सफोर्ड की मानद डिग्री लौटाई
लंदन.ब्रुनेई के सुल्तान हस्सानाल बोल्किया ने 26 साल पहले ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा मिली मानद डिग्री लौटा दी। दरअसल, ब्रुनेई में विवादित एलजीबीटी विरोधी कानून पर यूनिवर्सिटी द्वारा चिंता जताए जाने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है।
यूनिवर्सिटी की ओर से गुरुवार को कहा गया कि नए कानून के बारे में चिंता जताए जाने के बाद उसने सुल्तान की समीक्षा की थी। इस बारे में विचार करने पर सुल्तान को बीते महीने लिखा गया था। बीते अप्रैल माह में 1,18,500 लोगों ने एक याचिका पर दस्तखत कर इस मानद कानूनी डिग्री को रद्द करने की मांग की थी।
सुल्तान ने अप्रैल में पारित कानून में पुरुषों के बीच यौन संबंध पर पत्थर मारकर उनकी जान लेने की सजा का प्रावधान किया था। जिसकी विश्व स्तर पर काफी आलोचना हुई। ब्रुनेई में समलैंगिकता पहले से ही अपराध है। इसके तहत 10 साल तक की कैद की सजा का प्रावधान है। उल्लेखनीय है कि सुल्तान को यह डिग्री 1993 में दी गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story