भारतीय मूल के इंजीनियर को लुटेरों ने गोली मारी, हालत गंभीर
वॉशिंगटन. अमेरिका के डेट्रॉयट शहर में लुटेरों ने भारतीय मूल के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर साई कृष्णा को गोली मार दी। कृष्णा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर है। कृष्णा तेलंगाना का रहने वालेहैं।
राहगीर ने पुलिस को दी थी सूचना
कृष्णा के दोस्त श्रृजित ने बताया, यह घटना उस वक्त हुई, जब कृष्णा रात को ऑफिस से अपने घर लौट रहेथे। लुटेरों ने पहले उन्हें रोका और जबरन उनकी कार में बैठकर उसे सुनसान जगह पर ले गए। यहां लुटेरों ने कार, पर्स और बाकी चीजें छीन लीं और जमा देने वाली ठंड में सुनसान सड़क परकृष्णा छोड़ गए। वहां से गुजर रहे किसी राहगीर नेपुलिस को सूचना दी।
श्रृजित ने बताया, कृष्णा ने साउथफील्ड मिशिगन में स्थित लॉरेंस टेक यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की है।
फंड जुटाने के लिए दोस्तों ने चलाया अभियान
दोस्तों ने कृष्णा के लिए एक क्राउडफंडिंग अभियान भी शुरू किया है। अभी तककरीब 69 लाख 53 हजार रुपए की मदद जुटाई जा चुकी है। अभियान के तहत 1.74 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story