भारत के दबाव में पाकिस्तान, बहावलपुर में जैश के हेडक्वार्टर, मदरसा और मस्जिद को कब्जे में लिया
इंटरनेशनल डेस्क, इस्लामाबाद. पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान सरकार ने बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर, एक मदरसे और मस्जिद को कब्जे में ले लिया। यहीं मसूद अजहर का ठिकाना है। गुरुवार को भी प्रधानमंत्री इमरान खान ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत पर प्रतिबंध लगाया था। दूसरी ओर, शुक्रवार को पाकिस्तान की सेना ने आतंकी हमले को लेकर पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पाक आर्मी ने भारत पर आतंकवाद के आरोप लगाते हुए कहा कि 1947 से कश्मीरियों पर जुल्म हो रहे हैं।
– जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन ने 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं। इमरान खान सीआरपीएफ जवानों पर हुए इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से इनकार कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीओके में 40 गांव खाली कराए गए और 127 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story