Uncategorized

भारत में सऊदी प्रिंस: जब इस वजह से एक रात के लिए मशहूर मॉडल किम कार्दर्शियन को दिया था 7 करोड़ रुपए का ऑफर



नई दिल्ली. पाकिस्तान के एक दिन दौरे के बाद सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन सऊद मंगलवार को भारत पहुंच गए हैं। इस दौरे पर प्रिंस, मोदी के साथ दोनों देशों के बीच सुरक्षा, आर्थिक और सहयोग के मुद्दों पर बात करेंगे। उनका ये दौरा पुलवामा हमले के बाद हो रहा है तो जाहिर है कि मोदी उनसे पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का मुद्दा उठाएंगे। बता दें 2015 में सऊदी शाह अब्दुल्लाह का 90 वर्ष की आयु में निधन के बाद शाह सलमान ने गद्दी संभाली। शाह सलमान ने इसके साथ ही अपने 57 वर्षीय भतीजे मोहम्मद बिन नायेफ को हटाकर अपने बेटे मोहम्मद बिन सलमान को क्राउन प्रिंस घोषित किया। क्राउन प्रिंस मोहम्मद सऊदी रॉयल फैमिली के टॉप-10 अमीरों में भी शामिल हैं। वो अक्सर खबरों में बने रहते हैं। जिसमें से एक रात में 56 करोड़ रुपए खर्च करने और अमेरिकन रियलिटी स्टार किम कार्दर्शियन को एक रात गुजारने के 10 मिलियन डॉलर यानी सात करोड़ रुपए ऑफर कर चुके हैं।

कार्दर्शियन के लिए 7 करोड़ देने को तैयार थे क्राउन प्रिंस
– बात 2016 की है, जब किम कार्दर्शियन के हसबैंड मशहूर अमेरिकन रैपर केन वेस्ट ने ट्वीट करके एेलान किया था कि उन पर $53 मिलियन डॉलर का कर्ज चढ़ा हुआ है। उन्होंने दुनिया के अमीर लोगों से उनका कर्जा उतारने की बात कही थी। लेकिन कहीं से भी जवाब नहीं मिला।
– ऐसे में उस समय के सऊदी रक्षामंत्री रहे प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो केन वेस्ट की समस्या सॉल्व कर सकते हैं। उन्होंने उनकी वाइफ किम कार्दर्शियन को एक रात के लिए $10 मिलियन ऑफर भी कर दिए। हालांकि कार्दर्शियन और रैपर वेस्ट की तरफ से इस बयान पर कोई रिएक्शन नहीं आया था। लेकिन कई संगठनों ने इसे गलत बयान बताया था।

एक रात में लुटा दिए 56 करोड़ रुपए
मोहम्मद बिन सलमान ने कुछ साल पहले मालदीव में अपने जन्‍मदिन की पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। एक रात की पार्टी के लिए उन्होंने 56 करोड़ रुपये (80 लाख डॉलर) लुटा दिए थे। इस पार्टी में पिट बुल, जे-लो और शकीरा जैसे वर्ल्‍ड सेलिब्रिटीज को बुलाया गया था। अन्‍य स्‍टार जो इस पार्टी में मौजूदा थे, उनमें जेनिफर लोपेज और गैंगनम स्‍टाइल फेम पीएसवाई के नाम शामिल हैं। प्रिंस ने इस पार्टी के लिए आसपास के कई प्रिंस और मशहूर हस्तियों को भी बुलाया था।

360 करोड़ में खरीदा लग्‍जरी यॉट
प्रिंस ने हाल में एक सुपर लग्‍जरी याट भी खरीदा था। करीब 360 करोड़ रु की लागत से यह यॉट रूस के एक बिजनेसमैन से खरीदा गया था। एमबीएस ने हाल में एक सुपर लग्‍जरी याच भी खरीदा है। करीब 360 करोड़ रुपए की लागत से यह यॉट रूस के एक बिजनेसमैन से खरीदा गया था।

21 करोड़ में खरीदा बंगला
सऊदी प्रिंस अपने महंगे शौक के लिए भी काफी चर्चित हैं। उन्होंने वर्ष 2015 में पेरिस में 57 एकड़ का एक बंगला खरीदा, जिसकी कीमत लगभग 21 लाख करोड़ रु है। उनका ये बंगला दुनिया के सबसे महंगे महलों में शामिल है। इस बंगले के सामने डिजाइन फव्वारे और अगल-बगल फलदार पेड़ों का सुंदर बाग है। यहां की पेटिंग, झूमर और इंडीरियर इसे और खास व आकर्षक बनाती है। इस बंगले में प्रिंस कभी-कभार ही आते हैं, लेकिन इसके रख-रखाव पर हर महीने करोड़ों रु खर्च होते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


saudi prince spend $ 80M in one night and offer $10M to spend kim kardashian

Source: bhaskar international story