मंत्री ने क्लाइमेट चेंज पर प्रदर्शन कर रही ग्रीनपीस कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी की, वीडियो वायरल
लंदन. महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद ब्रिटेन के मंत्री मार्क फील्ड विवादों में घिर गए।ग्रीनपीस की एक महिला कार्यकर्ता ने उन पर मारपीट का आरोप लगाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि मार्क फील्ड ने क्लाइमेट चेंज को लेकर प्रदर्शन कर रही महिला को धक्का दिया, फिर उसे गर्दन से पकड़कर धकेलते हुए बाहर ले गए।
लंदन में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को लेकर आयोजित मीटिंग के बाद डिनर पार्टी में ग्रीनपीस कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे थे। एक महिला कार्यकर्ता ने वित्त मंत्री फिलिप हैमंड की ओर जा रही थी। इसी दौरान मार्क ने महिला कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी की।
महिला के पास हथियार होने का डर था- फील्ड
फील्ड ने एक टीवी चैनल से कहा किइसके लिए वे शर्मिंदा हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें डर था कि प्रदर्शनकारियों के पास हथियार हो सकते हैं और वे हिंसा कर सकते हैं। उस वक्त वहां कोई सुरक्षाबल भी तैनात नहीं थे। वहीं, विदेश मंत्री का कहना है कि उन्होंने इस मामले को खुद ही जांच के लिए भेज दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story