मलेशिया के पूर्व पीएम नजीब भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार, सरकारी कंपनी में 4760 हजार करोड़ की धांधली का आरोप
कुआलांलपुर. मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक को मंगलवार को उनके घर से एंटी करप्शन दस्ते ने गिरफ्तार कर लिया। नजीब पर सरकारी कंपनी 1 मलेशिया डेवलपमेंट बेरहाद (1एमबीडी) से 700 मिलियन डॉलर (करीब 4760 करोड़ रुपए) अपने निजी खाते में ट्रांसफर करने का आरोप है। अदालत बुधवार को इस मामले में सुनवाई करेगी। 25 मई को पुलिस ने रजाक के एक आलाशीन अपार्टमेंट में छापा मारा था। जहां से पुलिस ने करीब 30 मिलियन डॉलर (करीब 204 करोड़ रुपए) जब्त किए। 284 बक्से भी बरामद किए गए। 5 ट्रक सामान की कीमत का अनुमान लगाने और दस्तावेजी कार्रवाई पूरी करने में पुलिस को 41 दिन लगे थे। हालांकि, नजीब ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story