महिला टी-20 वर्ल्ड कप: हरमनप्रीत की आंधी में उड़ी न्यूजीलैंड की टीम, टी-20 मैच में शतक बनाने वाली पहली इंडियन बनीं
स्पोर्ट्स डेस्क/ गुयाना: भारत ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 34 रन से हरा दिया। टीम इंडिया के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 51 गेंद में 103 रन बनाए। वे टी-20 में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 194 रन बनाए। यह टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2014 में आयरलैंड के खिलाफ 191 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट पर 160 रन ही बना सकी।
The India bench applaud a fantastic century from captain @ImHarmanpreet! 👏 👏 👏#NZvIND #WT20 pic.twitter.com/E0ee6ZvcQ8
— ICC World Twenty20 (@WorldT20) November 9, 2018
वर्ल्ड कप में शतब बनाने वाली तीसरी प्लेयर
हरमनप्रीत वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाली तीसरी खिलाड़ी बनीं। वेस्टइंडीज की डॉटिन (112*) ने 2010 में और ऑस्ट्रेलिया की लेनिंग (126) ने 2014 में ऐसा किया था। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में पहली बार न्यूजीलैंड को हराया। इससे पहले दो मुकाबले हारे थे। वर्ल्ड कप में भारत की ओवरऑल 10वीं जीत है। वह 10 या उससे अधिक मैच जीतने वाला पांचवां देश बना।
जेमिमा-हरमनप्रीत की शतकीय साझेदारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। 40 रन के स्कोर पर उसके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। तानिया भाटिया नौ, स्मृति मंधाना दो और दयालन हेमलता 15 रन ही बना सकीं। पहला टी-20 वर्ल्डकप खेल रही जेमिमा रोड्रिगेज ने एक छोर को संभाले रखा। उन्होंने 45 गेंद में 59 रन की पारी खेली। जेमिमा और हरमनप्रीत ने चौथे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की।
सूजी बेट्स का अर्धशतक
195 रन के लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड ने मजबूत शुरुआत की। 52 रन पर उसका पहला विकेट गिरा। एना पीटरसन 14 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में पवेलियन लौटीं। उनके बाद सूजी बेटस ने 50 गेंदों में आठ चौकों की मदद से सर्वाधिक 67 रन बनाए। बेट्स पांचवें बल्लेबाज के रूप में 98 के स्कोर पर आउट हुईं। विकेटकीपर केटी मार्टिन ने 25 गेंदों में आठ चौकों के सहारे 39 रन बनाए।
भारतीय स्पिनरों ने लिए आठ विकेट
न्यूजीलैंड के नौ विकेटों में से आठ विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए। हेमलता और पूनम के 3-3 विकेटों के अलावा बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने दो विकेट लिए। वहीं, सूजी बेट्स का विकेट मध्यम गति की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story