मादुरो सरकार ने विपक्षी नेता गाइदो के सहयोगी को पहले किडनैप किया फिर जेल भेजा
काराकास. वेनेजुएला के खुफिया एजेंटों ने काराकास में विपक्ष द्वारा संचालित राष्ट्रीय असेंबली के उपाध्यक्ष को कार समेत किडनैप कर जेल भेज दिया। निकोलस मादुरो के खिलाफ पिछले सप्ताह किए गए असफल विद्रोह को लेकर यह कार्रवाई की गई है।
एडगर जैंब्रानो ने जब अपनी गाड़ी से उतरने से मना किया, तो उन्हें कार समेतउठा लिया गया और जेल भेज दिया गया। वेनेजुएला में चल रहे विद्रोह के बाद एडगर पहले नेता हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया।
विपक्ष के नेता जुआन गाइदो ने इस घटना की निंदा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘तानाशाह द्वारा हमारे नेता का अपहरण कर लिया गया है। हम वेनेजुएला और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लोगों को सचेत करते हैं।’’
मादुरो के सेकंड-इन-कमांड डायसाडो कैबेलो ने साप्ताहिक टेलीविजन पर कहा कि एडगर जैंब्रानो को हिरासत में लिया गया है। वे तख्तापलट करने के उद्देश्य से किए गए विद्रोह में मुख्य रूप से शामिल थे।
वेनेजुएला के जाने-माने पत्रकार इबेइसे पासीओ ने ट्वीट किया, ‘‘विपक्ष के नेता और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस घटना की निंदा करता है। यह गिरफ्तारी नहीं है। यहमादुरोसरकार द्वारा किया गया अपराध है।’’
अमेरिकी राज्य विभाग ने कहा कि जैंब्रानो की गिरफ्तारी कानून के खिलाफ है।इसे माफ नहीं किया जा सकता। विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें तत्काल रिहा नहीं किया जाता, तो नतीजा बुरा होगा।
मादुरो के प्रशासन द्वारा गाइदो-समर्थक विपक्षी नेताओं को पिछले हफ्ते विद्रोह में शामिल होने के कारण निशाना बनाया जा रहा है। वेनेजुएला केसुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को गाइदो को समर्थन देने के मामले में तीन अन्य सांसदों पर षडयंत्र और राजद्रोह के आरोप लगाए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story