मालदीव में इमरजेंसी, आर्मी ने छापे-गिरफ्तरियां शुरू कीं; भारतीयों को अलर्ट रहने के आदेश
मालदीव के प्रेसिडेंट अब्दुल्ला यमीन ने देश में 15 दिन की इमरजेंसी लागू कर दी है। स्टेट टेलीविजन पर यमीन की सहयोगी अजीमा शुकूर ने ये एलान किया। इस एलान के बाद मालदीव में आर्मी ने छापे और गिरफ्तारियां शुरू कर दी हैं। MEA ने भी देश के बिगड़ते राजनैतिक हालातों को देखते भारतीय नागरिकों को मालदीव ना जाने की सलाह दी है। इसके अलावा वहां रहने वाले प्रवासी भारतीयों को भी भीड़ से दूर रहने का अलर्ट दिया गया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story