Uncategorized

मिशेल और बराक में हुए थे मतभेद, लेनी पड़ी थी काउंसलर की मदद



वॉशिंगटन. अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ने अपने पति पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ रिश्तों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि शादी के बाद मुश्किल दौर में दोनों को काउंसलर की मदद लेनी पड़ी थी।

मिशेल ने एक इंटरव्यू में बताया, “मुझे बराक के साथ काउंसिलिंग करानी पड़ी थी। क्योंकि हम रोल मोडल थे। यह हमारे लिए अहम था कि हम एक दूसरे के लिए ईमानदार रहें। जब आप शादी में होते हो, कई बार ऐसा समय आता है जब आप सब कुछ छोड़ देना चाहते हो। यह सामान्य है, क्योंकि मैं इन सब से गुजरी हूं।”

काउंसलर से खुद की खुशियों पर नियंत्रण रखना सीखा

मिशेल ने बताया कि उन्होंने काउंसिलिंग के वक्त खुद की खुशियों पर नियंत्रण रखना सीखा। हमारे लिए मैरिज काउंसिलिंग वह रास्ता था, जहां हमने अपने मतभेदों को दूर किया। मिशेल और ओबामा ने 3 अक्टूबर 1992 में शादी की थी। हालही में दोनों ने शादी की 26वीं सालगिरह मनाई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Michelle Obama Says She Sought Marriage Counselling With Husband

Source: bhaskar international story