Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
मृत व्यक्ति के नाम पर खुले 3 खाते, 460 करोड़ रु. का लेनदेन हुआ - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

मृत व्यक्ति के नाम पर खुले 3 खाते, 460 करोड़ रु. का लेनदेन हुआ



कराची. यहां करीब साढ़े चार साल पहले मृत हो चुके व्यक्ति के नाम रहस्यमयी तरीके से तीन बैंक खाते खोले गए और उनमें 460 करोड़ रुपए का लेनदेन भी हो गया। जियो टीवी ने यह दावा किया है। कराची निवासी इकबाल आराइन का निधन 9 मई 2014 को हुआ था।

देशभर में कई व्यक्तियों के बैंक खातों में रहस्यमय तरीके से पैसे जमा होने के हाल के मामलों में यह सबसे नया है। पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ऐसे संदिग्ध खातों की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि ऐसे बैंक खातों का इस्तेमाल काली कमाई को सफेद करने में किया जा रहा है।

ऑटोरिक्शा वाले के खाते में आए 300 करोड़ :हाल ही में यहां एक ऑटोरिक्शा चालक राशिद के खाते में भी करीब 300 करोड़ रुपए के लेनदेन की बात सामने आई थी। राशिद को इस लेनदेन की खबर तब लगी जब उसे एफआईए का समन मिला।

जरदारी का नाम भी सामने आया :पाकिस्तान के कराची में फालूदा बेचने वाले एक युवक के खाते में 2.25 अरब रुपए मिले।मीडिया रिपोर्ट्स की मानेंतो यह रकम अरबों के मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले से जुड़ी है। इस मामले में पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के को-चेयरमैन आसिफ अली जरदारी का नाम भी शामिल है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Pakistan 460 Crore Transactions Dead Man Account

Source: bhaskar international story