Uncategorized

मैं कोई तानाशाह नहीं जो अदालतों से भागता फिरे: कोर्ट में पेश ना होने पर मुशर्रफ को नवाज का जवाब

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जवाबदेही अदालत से अपील की है वो उनके पाकिस्तान लौटने तक भ्रष्टाचार के मामले में फैसला ना दें। शरीफ ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि वो कोई तानाशाह नहीं हैं जो देश छोड़कर भाग जाएंगे। नवाज का ये बयान उस वक्त आया, जब एक दिन पहले ही इस्लामाबाद की जवाबदेही कोर्ट ने अवेन्फील्ड संपत्ति भ्रष्टाचार मामले में शुक्रवार को फैसला सुनाने का ऐलान किया है। दरअसल, इस मामले में नवाज और उनकी बेटी मरियम दोनों ही आरोपी हैं। जवाबदेही अदालत ने दोनों को बुधवार तक पेश होने के आदेश दिए थे, लेकिन नवाज और उनकी बेटी दोनों ने बुधवार को ही उपस्थिति में सात दिन की छूट देने की मांग की। हालांकि, कोर्ट ने उनकी अपील को ठुकरा दिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story