मैराथन में धावक ने सड़क पर बेसहारा पपी को देखा तो उठा लिया और साथ लेकर 30 किमी दौड़ लगाई
बैंकाक (थाईलैंड). बैंकाक में इन दिनों एक महिला धावक के मैराथन में बेसहारा पपी को साथ लेकर दौड़ने की खूब चर्चा हो रही है। इस धावक ने 41 किमी लंबी मैराथन में से 30 किमी की दौड़ पपी को गोद में उठाकर पूरी की। उसने पपी की जान ही नहीं बचाई, बल्कि रेस भी पूरी की। हालांकि, वह मैराथन जीत नहीं सकी।
दरअसल, 43 साल की खेमजीरा क्लांगसनुन दूसरे धावकों की तरह मैराथन में दौड़ लगा रही थी। 11 किमीबाद रास्ते में खेमजीरा को एक पपी नजर आया। उसने देखा कि दूसरे एथलीट उसे नजरअंदाज कर इधर-उधर से निकल रहे थे।
खेमजीरा को यह देखा नहीं गया और वह रुक गई। इस दौरान उससे पीछे चल रहे कुछ एथलीट आगे निकल गए। उसने झुककर पपी को सहलाया। इसके बाद अपने आसपास देखा, लेकिन वहां ना घर थे और ना ही लोग थे। उसे लगा कि अगर पपी को जंगल में छोड़ दिया गया तो उसकी जान जा सकती है।
खेमजीरा ने उसे उठा लिया और उसे अपनी गोद में उठाकर दौड़ना शुरू कर दिया। उसने पपी के साथ बची दौड़ (30 किमी) पूरी की। इस दौरान रेस में हिस्सा ले रहे धावक मुस्कुराते रहे और हैरान भी थे। खेमरीजा ने किसी परवाह न करते हुए दौड़ पूरी की।
खेमजीरा ने बताया कि उस दौरान मुझे लगा कि पपी मर जाएगा। बस यही सोचकर मैंने उसे उठा लिया, क्योंकि वहां ना लोग थे और ना घर थे। इतना ही नहीं उसके साथी या दूसरे कुत्ते थे। बस में उसे सुरक्षित करना चाहती थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story