मोदी को मिला यूएई का सबसे बड़ा सम्मान, लोगों ने सोशल मीडिया पर जताई खुशी
अबु धाबी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जाएद’ से सम्मानित किया गया। उन्हें ये सम्मान अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यं के हाथों मिला। यह सम्मान दुबई के संस्थापक शेख जाएद बिन सुल्तान अल नाह्यां के नाम पर रखा गया है। मोदी को मिले सम्मान का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि यूएई इस साल उनके (शेख जाएद) जन्म का सौवां साल मना रहा है। मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ जाएद’ से नवाजे जाने की घोषणा इस साल अप्रैल में हुई थी। मोदी को अवॉर्ड मिलने का असर सोशल मीडिया पर भी दिखा और इस बात से खुश लोगों ने उनके फोटो शेयर करते हुए इसे भारत और यूएई की दोस्ती का एक नया पड़ाव बताया। कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के तमाम दुष्प्रचार के बाद भी मोदी को सम्मान मिलने को लोगों ने भारत की कूटनीतिक जीत बताया।
‘यूएई सरकार की ओर से ‘ऑर्डर ऑफ जाएद’ से सम्मानित होने पर बधाईयां। ये 130 भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है।’
########################################
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story