Uncategorized

मोदी ने भारी कर्ज के खतरे से आगाह किया, वे महान शख्सियत: अमेरिकी रक्षा मंत्री

अमेरिकी रक्षा मंत्री जैम्स मैटिस ने सिंगापुर के शांगरी-ला डायलॉग में कई देशों पर बढ़ते भारी कर्ज का मुद्दा उठाने पर नरेंद्र मोदी के तारीफ की। मैटिस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में एक गंभीर मुद्दे पर प्रकाश डाला और भविष्य में इसके खतरे से आगाह भी किया। कोई भी देश कर्ज देकर मुद्दों को भटका सकता है। उन्होंने बताया कि मोदी की कही बातों ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया। बता दें कि मोदी ने 1 जून को सिंगापुर यात्रा के दौरान शांगरी-ला डायलॉग को संबोधित किया था। इस दौरान मैटिस और मोदी की मुलाकात भी हुई थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story