मौत के बाद भी माइकल जैक्सन के नाम से 9 साल में 2.4 अरब डॉलर की कमाई
न्यूयॉर्क. फोर्ब्स ने बुधवार को ऐसीसेलेब्रिटीज की लिस्ट जारी की, जिनकी मौत हो चुकी है, लेकिन उनके नाम से कमाई अब भी हो रही है। इस लिस्ट में पॉप सिंगर माइकल जैक्सन (एमजे) टॉप पर हैं, जबकि एल्विस प्रिस्ले को दूसरे नंबर पर रखा गया है। इस लिस्ट में शामिल टॉप-10 लोगों में पांच म्यूजिशियन हैं।
फोर्ब्स के मुताबिक, 25 जून, 2009 को मौत होने के बाद से अब तक 9 साल में माइकल जैक्सन के नाम पर 2.4 बिलियन डॉलर (17,110 करोड़ रुपए) की कमाई हुई है। सिर्फ 2018 में एमजे के नाम पर कुल आमदनी 400 मिलियन डॉलर (2935 करोड़ रुपए) रही।
दूसरे नंबर पर मौजूद एल्विस प्रिस्ले की मौत 40 साल पहले हुई थी। इसके बावजूद हर साल उनके करीब 10 लाख एल्बम बिकते हैं, जिससे 40 मिलियन डॉलर (293 करोड़ रुपए) की कमाई होती है। 2017 की लिस्ट में एल्विस प्रिस्ले चौथे नंबर पर थे।
नई लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद गोल्फर अर्नाल्ड पामर 2017 के मुकाबले एक पायदान खिसके हैं। उनके नाम से 2018 में 35 मिलियन डॉलर (256 करोड़ रुपए) की आमदनी हुई है।
फोर्ब्स ने चौथे नंबर पर कार्टूनिस्ट चार्ल्स स्कल्ज को रखा है, जिनकी कमाई 34 मिलियन डॉलर (249 करोड़ रुपए) आंकी गई है। 2017 की लिस्ट की तरह पांचवें नंबर पर म्यूजिशियनबॉब मार्ले को रखा गया है। 2018 में उनकी कमाई 23 मिलियन डॉलर (168 करोड़ रुपए) रही।
इसके अलावा 16 मिलियन डॉलर (117 करोड़ रुपए) कमाई के साथ लेखक डॉ. सिउस को छठे नंबर और 15 मिलियन डॉलर (110 करोड़ रुपए) के साथ मीडिया मुगल हग हेफनर को सातवें नंबर पर रखा गया है।
मार्लिन मुनरो 14 मिलियन डॉलर (102 करोड़ रुपए) कमाई के साथ आठवें नंबर पर हैं। वे इस लिस्ट में शामिल एकमात्र महिला सेलेब्रिटी भी हैं। 13 मिलियन डॉलर (95 करोड़ रुपए) के साथ म्यूजिशियन प्रिंस को नौवें और 12 मिलियन डॉलर (88 करोड़ रुपए) कमाई के साथ जॉन लेनन को दसवें नंबर पर हैं।
सेलेब्रिटी प्रोफेशन 2018 में कमाई माइकल जैक्सन म्यूजिशियन 2935 करोड़ रुपए एल्विस प्रिस्ले म्यूजिशियन 293 करोड़ रुपए अर्नाल्ड पामर एथलीट 256 करोड़ रुपए चार्ल्स स्कल्ज कार्टूनिस्ट 249 करोड़ रुपए बॉब मार्ले म्यूजिशियन 168 करोड़ रुपए डॉ. सिउस लेखक 117 करोड़ रुपए हग हेफनर मीडिया मुगल 110 करोड़ रुपए मार्लिन मुनरो अभिनेत्री 102 करोड़ रुपए प्रिंस म्यूजिशियन 95 करोड़ रुपए जॉन लेनन म्यूजिशियन 88 करोड़ रुपए
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story