यहां ऐसे की गई 30 हाथियों की शिफ्टिंग, 300 करोड़ रुपए हुए खर्च
केन्या के सोलियो रेंच समेत अलग-अलग जगहों से 30 हाथियों को ट्सावो नेशनल पार्क में शिफ्ट किया गया। केन्या वाइल्ड लाइफ सर्विस के रेंजर्स, वेटनेरियंस और कंजरवेशनिस्ट्स को इन्हें बेहोश करने और लॉरी में लोड करने में ही 3 घंटे से भी ज्यादा का वक्त लग गया। बेशकीमती दांतों के लिए हाथियों पर शिकार का खतरा मंडरा रहा है। इसके साथ ही ये किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाते थे, जिसे देखते हुए इन्हें प्राइवेट वाइल्ड लाइफ कंजर्वेंसी से नेशनल पार्क में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story