यहां घर की छतों को ही लोगों ने बना डाला खेत, अब उगा रहे सब्जियां-फल

बीते कुछ सालों में चीन ने अपनी तरक्की से दुनिया के बड़े-बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है। नए आईडियाज और इनोवेशन के मामले में भी चीन हमेशा दुनिया से एक कदम आगे रहा है। इस बात का अंदाजा चीन के एक बिल्कुल नए प्रयोग से लगाया जा सकता है। हाल ही में यहां के जिंताई गांव में लोगों ने सरकार की मदद से ऐसे इको-फ्रेंडली घर बनाए हैं जिनकी छत पर खेती भी की जा सकती है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story