यहां बीच बाजार से चोरी हो रहीं लड़कियां, ऐसे बनाया जा रहा इन्हें शिकार
वियतनाम का एक रिमोट टाउन लड़कियों के अचानक गायब होने को लेकर चर्चा में है। गायब हो रही लड़कियों में कई तो महज 13 साल की हैं। ये ब्राइड ट्रैफिकिंग का शिकार हैं। यानी इन्हें शादी के लिए पड़ोसी देश चीन में बेचा जा रहा है। फोटोग्राफर विन्सेंट ट्रिमेयु ने बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाले प्लान इंटरनेशनल के क्रिस्टी कैमरन के साथ वियतनाम का दौरा किया। यहां वो रिमोट विलेज की उन परिवारों से मिले, जिनकी बेटियां काम के लिए बाजार तो गईं पर घर नहीं लौटीं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story