Uncategorized

ये कंपनी आसानी से नहीं बेचती किसी को अपनी कारें, खुद तय करती है कस्टमर

कौन होगा जो फरारी जैसी कार की ख्वाहिश नहीं रखता होगा। फरारी की खासियत ही ये है कि इसकी लिमिटेड एडिशन कारों को हर कोई नहीं खरीद पाता, फिर भले ही आप कितने ही अरबपति या खरबपति ही क्यों न हो। दरअसल, फरारी की कुछ कारें ऐसी हैं जिनके लिए कस्टमर खुद कंपनी ही चुनती है। इटली बेस्ड यह कंपनी हर किसी को ये कारें नहीं बेचती। इस कार कंपनी के कर्मशियल ऑफिस एनरिको गैलेरिया यह तय करते हैं उनकी नई लिमिटेड एडिशन कार किसे मिलेगी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story