ये है दुनिया का सबसे शानदार प्राइवेट प्लेन, बनाने में खर्च हुए हैं 2 हजार करोड़

2 हजार करोड़ रू. में तैयार हुआ प्राइवेट जेट बोइंग-787 ‘2-डीयर’ फैसिलिटीज के मामले में अपने सारे कॉम्पटीशन्स पर भारी है। दरअसल इस प्लेन को एक आम पैसेंजर प्लेन से प्राइवेट जेट में कन्वर्ट किया गया है। इसमें बेहतरीन बेडरूम्स, आलीशान डाइनिंग रूम, बड़े ऑफिस एरिया, सिनेमा और पेंटहाउस जैसी लग्जरी सुविधाएं दी गई हैं। आमतौर पर एक कमर्शियल बोइंग प्लेन में 250 से 350 पैसेंजर्स तक सफर करते हैं लेकिन इस प्राइवेट जेट को एक बार में सिर्फ 40 पैसेंजर्स के लिए ही बनाया गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story