Uncategorized

राष्ट्रपति जिनपिंग ने सेना से कहा- युद्ध के लिए तैयार रहें



बीजिंग.चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सैन्य बलोंके आला अधिकारियों की बैठक में सेना को और ताकतवर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि बदलते वैश्विक समीकरणों के चलतेयुद्ध की तैयारी की सभी जरूरतों को पूरा कर लिया जाए। दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी हस्तक्षेप औरताइवान के साथ कारोबार के मुद्दे पर तनाव बढ़ा है।

  1. न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, जिनपिंग ने सेना के सामने बढ़ती चुनौतियों, सुरक्षा के खतरे और सैन्य जरूरतों को बढ़ाने को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सेना को नए युग के लिए रणनीति पर काम करना चाहिए और युद्ध की तैयारियों की जिम्मेदारी लेनी होगी। राष्ट्रपति जिनपिंग चीन के सेंट्रल मिलिट्री कमीशनके चेयरमैन भी हैं।

  2. जिनपिंग ने कहा, ”दुनिया ऐसे वक्त का सामना कर रही है, जिसमें सदी में कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आया और चीन अभी भी विकास की मौके के कार्यकाल में अहम भूमिका निभा रहा है। आज सैन्य बलों को आपातकाल के वक्त तुरंत कार्रवाई करने, संयुक्त अभियानों की क्षमता बढ़ाने और नए तरीके की लड़ाकू सेना तैयार करने की जरूरत है।”

  3. बुधवार को जिनपिंग ने कहा था कि चीन ने ताइवान को ‘मिलाने’ और द्वीप की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए बल प्रयोग करने का अधिकार सुरक्षित रखा है। इसके एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एशिया में सुरक्षा से जुड़े अधिनियम पर हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद जिनपिंग ने ताइवान को लेकर यह प्रतिक्रिया दी थी।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      राष्ट्रपति शी जिनपिंग। -फाइल

      Source: bhaskar international story