रूस ऐसे बनाता है अपना ये खतरनाक वेपन, सामने आईं फैक्ट्री की PHOTOS
पिछले कुछ सालों में दुनियाभर में बढ़ते आतंकी खतरे को देखते हुए रूस ने अपने हथियारों के जखीरे को कई गुना मजबूत बनाया है। सीरिया से आईएस के सफाए के लिए रूस अबतक अपने कई घातक हथियार तैनात कर चुका है। कुछ ही समय पहले आईएस के ठिकानों पर तबाही मचाते एक हेलिकॉप्टर का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था। वीडियो में हेलिकॉप्टर को आतंकी ठिकानों पर भारी गोलीबारी करते दिखाया गया था। रूस के जवेज्दा न्यूज चैनल पर वीडियो के टेलिकास्ट किए जाने के बाद से ही हर किसी का ध्यान रूस के इस विनाशक हेलिकॉप्टर की ओर गया है। दुनियाभर में नाइट हंटर के नाम से फेमस रूस के अबतक के सबसे खतरनाक हेलिकॉप्टर्स में शुमार किया जाता है। आलम ये है कि अपनी मारक क्षमता के लिए नाटो में इस हेलिकॉप्टर को ‘विध्वंसक’ नाम से जाना जाता है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story