Uncategorized

रूस में मास्को के पास पैसेंजर प्लेन क्रैश हुआ, 71 लोग सवार थे; किसी की जान नहीं बची

दोमोदेदोवा एयरपोर्ट से रविवार को उड़ान भरने वाला पैसेंजर प्लेन मॉस्को के पास रैमेनस्की में क्रैश हो गया। रूस के ट्रांसपोर्ट इन्वेस्टिगेशन ऑफिस ने कहा,एंटोनोव An-148 प्ले को रूस की डोमेस्टिक सारातोव एयरलाइंस ऑपरेट करती है। ये प्लेन ऑर्स्क जा रहा था। इस पर 65 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर्स थे। 71 लोगों में से किसी की जान नहीं बची।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story