रूस शॉपिंग मॉल हादसा: फायर अलार्म बंद थे, इमरजेंसी एग्जिट पर थीं रुकावटें; गार्ड ने भी अलर्ट नहीं किया
रूस के केमेरोवो शहर में शॉपिंग मॉल में भड़की आग में 64 लोग मारे गए हैं। इनमें 41 बच्चें भी शामिल हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगलवार को मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने हादसे को आपराधिक लापरवाही बताते हुए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही। अब तक की जांच में सामने आया है कि मॉल में लगे सभी फायर अलार्म बंद थे और चौथी मंजिल के सारे इमरजेंसी दरवाजों पर किसी ना किसी तरह की रूकावटें थीं। घटना के विरोध में सोमवार से ही सैकड़ों लोग सरकार के स्थानीय हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन कर रहे है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story