लंदन में खालिस्तान समर्थक गुट निकालेगा रैली, जवाब में मनाया जाएगा भारत का स्वतंत्रता दिवस समारोह
ब्रिटेन के ट्रैफलगर स्क्वेर में रविवार को खालिस्तान समर्थक गुट सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने रैली की योजना बनाई है। इस रैली के जरिए एसएफजे 2020 में भारत से अलग खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह की मांग पर जोर देगा। इसके जवाब में एक भारतीय संगठन ‘वी स्टैंड विद इंडिया’ देशभर में रविवार को ही भारत का स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाएगा। आयोजकों का कहना है कि एसएफजे स्वतंत्रता दिवस समारोह के बारे में जानबूझकर झूठ फैला रहा है कि इवेंट कैंसल हो गया। इस आयोजन के चलते अब लंदन में दोनों पक्षों की ओर से भारी भीड़ जुटने की उम्मीद जताई गई है। ब्रिटिश सरकार पहले ही शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने वाले संगठनों को रोकने से इनकार कर चुकी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story