Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$plugin is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 38
लजीज खाना और पुरानी वाइन के लिए 42 किमी दौड़ते हैं लोग - Update Every Time
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
Uncategorized

लजीज खाना और पुरानी वाइन के लिए 42 किमी दौड़ते हैं लोग



  • फ्रांस में हर साल एक ऐसी मैराथन कराई जाती है जिसमें रनर्स को शानदार व्यंजन खाने को मिलते हैं। एक निश्चित दूरी तय करने पर उन्हें दुनिया की सबसे बेहतरीन वाइन चखने का मौका भी मिलता है।
  • मैराथन पहले सितंबर में होनी वाली थी, लेकिन भारी भीड़ को देखते हुए रजिस्ट्रेशन छह महीने पहले मार्च में ही शुरू कर दिया गया है। मैराथन में हिस्सा लेने के लिए फैंसी ड्रेस पहननी पड़ती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


French marathon where runners take part to eat food and taste wine to enjoy

Source: bhaskar international story