लाइव शो कर रहा था एंकर, तभी सुनाई दी गोली चलने की आवाज, कुछ ही देर बाद एंकर पर आ गिरा आग का गोला
इंटरनेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें लाइव डिबेट शो के दैरान एंकर पर आग का गोला गिर गया। जीहां पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल में लाइव शो के दौरान एंकर डिबेट करता है, तभी गोली चलने की आवाज आई। इससे एंकर डर गया, पर शो जारी रखता है। कुछ सेकंड बाद उस पर कागज का जलता हुआ गोला गिर जाता है।
वीडियो में एंकर ने डिबेट के दौरान पैनलिस्ट से पूछा, क्या आपको लगता है कि कट्टरपंथियों का सीमा पार जाना कितना आसान है? उसने अपनी एंकरिंग जारी ही रखी थी कि उसी समय बैकग्राउंड से एक तेज आवाज सुनाई पड़ती है। जब तक कि कोई समय पाता कि ये आवाज कहां से आ रही है इसी बीच एक जलता हुआ बॉल (फायर बॉल) एंकर के ऊपर आकर गिर पड़ा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story