लेबनान की जनता सऊदी अरब से मांग की – ‘हमारा PM वापस लौटाओ’

लेबनान में इन दिनों अनोखा प्रदर्शन चल रहा है। यहां लोग पीएम साद अल-हरीरी के पोस्टर लगाकर सऊदी अरब से मांग कर रहे हैं कि हमारा पीएम हमें वापस करो। उन्हें शक है कि अल-हरीरी को अरब ने उनकी इच्छा के बगैर रोक रखा है। दरअसल लेबनान के पीएम अल-हरीरी एक हफ्ते पहले सऊदी अरब की राजधानी रियाद गए थे। जाते ही उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए वहीं से टीवी पर अपना इस्तीफा पढ़ दिया था। इसके बाद से वो लापता हैं। लेबनान की सरकार को भी साद के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story